रायपुर। उरला के सुभाष नगर से लापता हुए तीनों बच्चों को पुलिस ने सकुशल खोज निकाला है. पुलिस ने तीनों बच्चों को राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन से बरामद किया है. जिसके बाद उन्हें खमतराई थाना लाया गया है. जहां बच्चों से पुलिस अधिकारी पूछताछ करेंगे. पूछताछ के बाद ही बच्चों के लापता होने और स्टेशन में मिलने के पीछे की सही वजह सामने आ सकेगी. फिलहाल बच्चों के मिलने से जहां पुलिस को राहत मिली है वहीं बच्चों के परिजनों को जब यह खबर मिली तो उनकी आंखें खुशी से छलक गई.
आपको बता दें कि मंगलवार शाम से 12 वर्षीय गौरव सिंह, 7 वर्षीय नैतिक सिंह और 10 वर्षीय अमनदीप सिंह लापता हो गए थे. जिसमें कि गौरव और नैतिक दोनों सगे भाई हैं. रातभर बच्चों को तलाशने के बाद परिजनों ने सुबह उरला थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले में पुलिस ने बच्चों के अपहरण का मामला दर्ज किया था. बच्चों की तलाशी के लिए पुलिस ने अपने मुखबीरों को अलर्ट कर दिया था वहीं आसपास के सभी इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे थे.