अमृतसर। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचकर माथा टेका ।उनका यह कार्यक्रम पूर्व निर्धारित नहीं था।

 

पंजाब में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद राहुल पहली बार पंजाब पहुचे थे। राहुल गांधी शाम करीब 4:00 बजे दरबार साहिब पहुंचे और मंदिर परिसर में करीब डेढ़ घंटे तक रुके।

सबसे खास बात रही कि उन्होंने मंदिर में वीआईपी प्रवेश का इस्तेमाल नहीं किया, बल्कि वह बाकी श्रद्धालुओं की तरह लाइन में खड़े रहे। उन्हें करीब दर्शन के लिए 25 मिनट लगे ।

अमृतसर उत्तर के विधायक सुनील दुत्ति के मुताबिक राहुल गांधी बाकी श्रद्धालुओं की तरह लाइन में लगे रहे उन्होंने VIP एंट्री नहीं ली। दुत्ती, राहुल गांधी के साथ मंदिर गए थे ।

जिस वक्त राहुल लाइन में खड़े थे उस वक्त तापमान काफी बढ़ा हुआ था। राहुल ने यहां दूसरे श्रद्धालुओं के साथ बातचीत की और सेल्फी भी खिंचाई। घुटनों के बल बैठ कर राहुल ने दर्शन किये । राहुल गांधी ने वहां बैठकर गुरुवाणी भी सुनी।