नई दिल्ली। राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से बदले-बदले से हैं. अपने नए अवतार में राहुल केन्द्र सरकार और पीएम मोदी के ऊपर हमले का कोई भी मौका नहीं छोड़ते. ताजा मामले में मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की रिहाई को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. राहुल ने लश्कर फंडिंग मामले में अमेरिका द्वारा पाक सेना को क्लीन चिट देने और हाफिज सईद की रिहाई को लेकर मोदी पर तंज कसा है.
राहुल ने अपने ट्वीटर पर लिखा ‘नरेंद्रभाई बात नहीं बनी, आतंक का मास्टरमाइंड आजाद हो गया. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लश्कर फंडिंग मामले में पाक सेना को क्लीन चिट दे दी. ट्रंप को गले लगाने की नीति काम नहीं आई. अभी और गले लगाने की जरूरत है.’
Narendrabhai, बात नहीं बनी. Terror mastermind is free. President Trump just delinked Pak military funding from LeT. Hugplomacy fail. More hugs urgently needed.https://t.co/U8Bg2vlZqw
— Office of RG (@OfficeOfRG) November 25, 2017
आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को पाकिस्तान की एक अदालत ने हाफिज सईद को जेल से रिहा कर दिया. हाफिज की रिहाई पर भारत ने कड़ी आपत्ति जाहिर की थी.