रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी का छत्तीसगढ़ आना तय हो गया है. हालांकि अभी तारीख की घोषणा नहीं हुई है. अप्रेल के अंतिम सप्ताह में राहुल गांधी बिलासपुर पहुँचेंगे. बिलासपुर में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ राहुल गाँधी सीधा संवाद करेंगे. आज दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और नेता-प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव अरूण उरांव और चंदन यादव के साथ राहुल गाँधी से मुलाकात की.

मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी के मुताबिक राहुल गाँधी को पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में चुनावी तैयारियों की पूरी जानकारी दी. दोपहर 12.30 बजे से लेकर 2 बजे तक राहुल गाँधी ने सभी नेताओं से बातचीत की. भूपेश बघेल ने राहुल गाँधी को बूथ स्तर की बैठकें, संकल्प शिविर और प्रोजेक्ट शक्ति की लॉचिंग की जानकारी दी. साथ ही मिशन-2018 को लेकर चल रही तैयारियों के बारे में भी विस्तार चर्चा की.