रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर 10 अगस्त को राजधानी रायपुर आ रहे हैं. राहुल गांधी कांग्रेस नए कार्यलय राजीव भवन का लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम की तैयारी लगभग कांग्रेस ने पूरी कर ली है. लेकिन कांग्रेस के चिंता की बात है मौसम. दरअसल राजधानी रायपुर में बीते दिनों से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने भी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया है. ऐसे में अगर 10 अगस्त को भी सावन की झड़ी लगेगी तो राहुल गांधी का कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है. लिहाजा राहुल गांधी के मिनट टू मिनट कार्यक्रम में असर पड़ सकता है.
दूसरी दिल्ली के सूत्रों के मुताबिक राहुल गाँधी के साथ मोतीलाल वोरा और पीएल पुनिया आएंगे. वहीं मिनट टू मिनट कार्यक्रम कुछ इस तरह रह सकता है-
2.15 को माना एयरपोर्ट पहुँचेंगे राहुल गांधी
3.15 को नए कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन का करेंगे लोकार्पण
3.45 से 5 बजे तक विभिन्न संगठनों से करेंगे मुलाकात
5 बजे से 8 बजे तक पदाधिकारियों, विधायकों, पूर्व विधायकों के साथ करेंगे बैठक
8.40 बजे दिल्ली के लिए होंगे रवाना