नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री का नाम दिल्ली में तय हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दो दिन तक छत्तीसगढ़ के नेताओं के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है. राहुल गांधी के साथ बैठक में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और चारों दावेदार मौजूद थे, जिसमें पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, चरणदास महंत, मल्लिकाअर्जुन खड़गे भी मौजूद थे. बैठक के बाद सारे नेता बाहर निकले.

इस दौरान मीडिया से प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने ही बात की. उन्होंने कहा, “आज रायपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, कांग्रेस विधायक दल की बैठक में ही नाम की घोषणा की  जाएगी. शाम 5 बजे बैठक में नाम की घोषणा होगी. रायपुर में ही बताएंगे.”