रायपुर। मंत्री के कथित सेक्स सीडीकांड मामले में सीबीआई की तेज होती जांच के बीच सियासत भी तेज होते जा रही है. सीबीआई के राडार में आने के बाद कारोबारी रिंकू खनूजा की संदिग्ध मौत को सियासी तौर पर एक बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी में कांग्रेस जुट गई है. कांग्रेस रिंकू खनूजा के मौत के सहारे भाजपा, सरकार और सीबीआई को घेरने में जुट गई है. कांग्रेस ने रिंकू खनूजा की मौत की पूरी जानकारी लेने और उनके परिजनों से बात करने के लिए 8 सदस्यों की एक समिति बना दी है. आज समिति के सदस्य रिंकू खनूजा के परिजनों से मिलने शाम 4 बजे उनके घर पहुँचेंगे.
कांग्रेस की ओर से जो 8 नेता रिंकू के परिवार वालों से मिलेंगे उन्में- महापौर प्रमोद दुबे, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विकास उपाध्याय, धमतरी विधायक गुरुमुखसिंह होरा, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र छाबड़ा, पूर्व महापौर किरणमयी नायक, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी शामिल है. कांग्रेस का आरोप है कि रिंकू की मौत संदिग्ध परिसस्थितियों में हुई है. लिहाजा इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए.