हेमंत शर्मा, इंदौर। सीबीआई ( CBI ) ने 188 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी के एक मामले में रुचि सोया के इंदौर, मुंबई और बैंगलोर स्थित 6 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। सीबीआई ( CBI ) की टीम ने बुधवार को कंपनी के इंदौर, मुंबई के कार्पोरेट कार्यालयों के अलावा निदेशकों के ठिकानों की तलाशी ली। कार्रवाई के दौरान सीबीआई ( CBI ) ने मामले से संबंधित कई अहम दस्तावेज बरामद होने की जानकारी दी है।
सीबीआई ( CBI ) के पास रुचि सोया कंपनी के डायरेक्टरों, अज्ञात लोक सेवकों के खिलाफ ऋणदाता बैंकों के समूह की ओर से बैंक ऑफ बड़ौदा ने शिकायत दर्ज शिकायत कराई थी।
इसे भी पढ़ें ः CM की PM से मुलाकात पर सियासत, कांग्रेस ने कहा- शिवराज को मोदी इतना नापसंद क्यों करते हैं, बीजेपी ने कही ये बात…
मामले में आरोप है कि आरोपी कथित रुप से धनराशि के पथान्तरण, सट्टेबाजी के लेनदेन, समूह बैंक के खातों में बिक्री से प्राप्त राशि को जमा न करके, सम्बंधित पार्टियों और सहयोगी कंपनियां आदि के साथ लेनदेन में संलिप्त थे और इससे ऋणदाता बैंकों को लगभग 188.35 करोड़ रु. की हानि हुई।
अन्य बैंक समूह जैसे पंजाब नेशनल बैंक और जम्मू एवं कश्मीर बैंक ने अपनी ओर से बैंक ऑफ बड़ौदा को सीबीआई में मामला दर्ज करने हेतु अपना अधिकार पत्र दिया गया था।
आपको बता दें रुचि सोया एक खाद्य तेल कंपनी है जिसे साल 2019 में बाबा रामदेव की कंपनी पतंजली ने 4350 करोड़ रुपये में खरीदा था।
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक