एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना खास दोस्त बता रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके मंत्री भारत को धमकी दे रहे हैं. अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने एक बार फिर दोहराया कि भारत को रूसी तेल की खरीद बंद करनी होगी, तभी हाई टैरिफ और ट्रेड डील पर बात हो सकती है. लुटनिक ने कहा कि वह इस समय भारत से साथ ट्रेड डील पर सबसे अधिक नजर बनाए हुए हैं.
रूस से तेल खरीदने को लेकर लुटनिक का बयान
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक हॉवर्ड लुटनिक ने कहा, “भारत जब रूसी तेल खरदीना बंद कर देगा तो हम उनके साथ सभी समस्याओं का समाधान कर लेंगे.” हॉवर्ड लुटनिक ने साफ संकेत दिया है कि भारत रूसी तेल खरीदना बंद करे नहीं तो टैरिफ और ट्रेड डील पर बात नहीं होगी.
हॉवर्ड लुटनिक रूसी तेल खरीदने को लेकर लगातार भारत पर निशाना साध रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कहा कि भारत जो 50 फीसदी टैरिफ का सामना कर रहा है वह जल्द ही अमेरिकी दवाब के आगे झुक जाएगा. पिछले हफ्ते ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि एक या दो महीने में भारत बातचीत की टेबल पर होगा. वे माफी मांगेंगे और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ समझौता करने की कोशिश करेंगे.”
पीएम मोदी को दोस्त बताने के बाद ट्रंप के मंत्री ने दिया बयान
बता दें कि, ट्रंप ने शुक्रवार (5 सितंबर 2025) को कहा, “भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच एक विशेष संबंध है. इसमें चिंता की कोई बात नहीं है.” उनकी टिप्पणी के कुछ घंटों बाद पीएम मोदी ने शनिवार को जवाब देते हुए कहा कि वह राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं की सराहना करते हैं और उनका पूरा समर्थन करते हैं. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक आकलन की मैं तहे दिल से सराहना करता हूं और उनका पूरा समर्थन करता हूं. भारत और अमेरिका के बीच एक बेहद सकारात्मक और दूरदर्शी व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक