उज्जैन। उज्जैन में रेलवे कोर्ट ने एक मामले में 32 साल बाद आरोपियों को गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. दरअसल मामला सन् 1986 का है. जब मिल मजदूरों ने रेल रोको आंदोलन किया था. यह आंदोलन मजदूरों ने अपनी मांगो को पूरा करने के लिए किया था. जिस पर रेलवे कोर्ट ने अभी आरोपियों को वारंट भेजा है. जिन आरोपियों को वारंट भेजा गया है उनमें मजदूरों के साथ बीजेपी कार्यकर्ता भी शामिल हैं.
यह आंदोलन राज्यसभा के सदस्य सत्यनारायण जाटिया के नेतृत्व में किया गया था. इस आंदोलन में मिल कार्यकर्ताओं का साथ बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया था. इन्हे जीआरपी द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा.