स्पोर्ट्स डेस्क– जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है, देश में युवा खिलाड़ियों की भरमार भी देखने को मिली है. पहले जब तक टीम इंडिया में लोग एंट्री नहीं कर जाते थे,तब तक बहुत कम लोग ही उन्हें जानते थे. लेकिन आजकल आईपीएल एक ऐसा प्लेट फॉर्म हो गया है जो आपके अंदर अगर टैलेंट है तो आपको हर कोई जानने लगेगा, हर किसी की नजर आपके खेल पर रहेगी.
पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया में एक सवाल जोरों पर उठ रहा है कि मैच फिनिशर के रुप में एम एस धोनी की जगह टीम इंडिया में कौन लेगा. कुछ समय से रिषभ पंत को आजमाया गया, लोकेश राहुल को भी इस समय बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज आजमाया जा रहा है. ये दोनों बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज तो अभी बेहतर कर रहे हैं, लेकिन अभी भी भारतीय टीम को एम एस धोनी की तरह बेस्ट मैच फिनिशिर की तलाश है जो माही की जगह भर सके, जो काम माही आखिरी समय में आकर करते थे वो काम वो खिलाड़ी भी करे.
लेकिन अब इस दौड़ में एक नया नाम आ गया है और इस नाम को लाया है क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने. रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलने वाले खिलाड़ी रियान पराग को काफी टैलेंटेड बताया है और एम एस धोनी का उत्तराधिकारी भी बताया है.
एक इंटरव्यू में रॉबिन उथप्पा कहते हैं कि रियान पराग अगले एमएस धोनी हो सकते हैं, उन्होंने कहा मौजूदा युवा खिलाड़ियों में जो मुझे सबसे ज्यादा उत्साहित करता है और जिसने मुझे काफी चौकाया है वो रियान पराग ही हैं. मैं बहुत ही उत्साहित हूं और मुझे लगता है कि वो ऐसे युवा क्रिकेटर हैं जिनकी अच्छे से देखभाल होनी चाहिए, उनको अच्छे से संवारा जाना चाहिए वो लंबे समय तक टीम इंडिया की ओर से खेल सकते हैं. रॉबिन उथप्पा कहते हैं कि रियान पराग एम एस धोनी की जगह पर हमारा जवाब हो सकते हैं. वो भारतीय टीम के लिए अगले एम एस धोनी बन सकते हैं.
गौरतलब है कि रियान पराग असम के 18 साल के क्रिकेटर हैं,जिन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन में एंट्री मारी थी और पिछले सीजन में ही अर्धशतक लगाकर आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में अर्धशतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी होने का गौरव हासिल किया था. रियान पराग एक अच्छे ऑलराउंडर हैं और पिछले सीजन में आईपीएल के दौरान रियान की पराग की तारीफ खुद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीवन स्मिथ ने की थी.