’इंदौर – भारत और श्रीलंका के सीरीज का दूसरा टी-20 मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां एक बार फिर से रोहित के बल्ले का कमाल देखने को मिला। रोहित शर्मा ने 35 गेंद में ही 100 रन ठोक दिए, और बता दिया की उन्हें यूं ही नहीं हिटमैन नहीं बोला जाता है। इस शतक के साथ ही रोहित टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने सबसे पहले साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर के टी-20 में सबसे तेज लगाए गए शतक की बराबरी कर ली है। रोहित से पहले इसी साल साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंद में शतक लगाकार रिकॉर्ड बनाया था। जिसकी बराबरी आज रोहित शर्मा ने कर ली है। रोहित ने लंका के खिलाफ ये कारनामा कर दिखाया है।
होल्कर में रोहित शर्मा ने 43 गेंद में 118 रन की पारी खेली। जिसमें 12 चौके तो 10 छक्के उड़ाए।
इस मुकाबले में भी श्रीलंका ने ही टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की ओर से पारी की शुरुआत करने के लिए रोहित शर्मा और लोकेश राहुल उतरे। इस मैच में रोहित कुछ दूसरे ही मूड में दिख रहे थे । आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। पहले 23 गेंद में 50 रन जड़ दिए। जिसमें 7 चौके और 3 सिक्सर उड़ाए। और फिर 35 गेंद में सेंचुरी भी लगा दी। इस दौरान 11 चौके और 8 सिक्सर उड़ाए। इंदौर में इस मैच के टिकट को लेकर क्रिकेट फैंस में जिस तरह से होड़ मची थी। रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल खुश कर दिया। रोहित जिस तरह की बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में क्रिकेट फैंस ने भरपूर आनंद उठाया। रोहित की खतरनाक बल्लेबाजी के आगे लंका का कोई भी गेंदबाज नहीं बच सका।