रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश के धर्मस्व एवं कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राजिम कुंभ परिक्षेत्र में निर्मित होने वाले लक्ष्मण झूला (सस्पेंशन ब्रिज) निर्माणकार्य का विधिवत पूजन कर शुभारंभ किया।
राजिम महाकुंभ मेला मेला स्थल पर बनने वाली यह सस्पेंशन ब्रिज शासन की महत्वाकांक्षी परियोजना है । यह ब्रिज 600 मीटर की मल्टीस्ट्रकचर प्रथम ब्रिज है। इसके मध्य में बनने वाला 252 मीटर की ब्रिज एवं दोनों और 90 मीटर स्थान आर्च संस्पेंशन ब्रिज इसकी संरचना को खूबसूरत बनायेगा।