रायपुर. बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ़ में प्रत्याशी चयन और गठबंधन को लेकर कल मंथन कर सकती है. जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश ,  और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ऐलान करने के तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक  लखनऊ में कल छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों को लेकर प्रदेश के तीन प्रभारियो के साथ भी बैठक होगी. इस बैठक में सुप्रीमो मायावती के आलावा प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ, एम एल वर्मा, लालजी भारती और छत्तीसगढ़ बसपा अध्यक्ष ओपी वाजपेयी भी शामिल हो सकते है. बीएसपी पहले दौर में संभवता 30 प्रत्याशियों का ऐलान करेगी. 90 सीटो के लिए 300 से अधिक दावेदारों ने अपना नाम दिया था. जिसमे छत्तीसगढ़ के छह प्रभारी प्रदेश संगठन प्रमुख एवं प्रमुख रणनीतिकारो ने एक सूचि बनाई है. जिसे लेकर तीनो प्रभारी कल पार्टी सुप्रीमो मायावती से मुलाकात करेंगे और वही कुछ निर्णय होगी.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से गठबंधन को लेकर मायावती ही अंतिम निर्णय करेंगी. छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी अशोक सिद्धार्थ और ओपी वाजपेयी का दावा है कि बहुजन समाज पार्टी के बिना राज्य में किसी की सरकार नहीं बनेगी. गठबंधन हो जायेगा तो गठबंधन से नहीं तो 90 सीटो में चुनाव की भी तैयारी है. गठबंधन को लेकर अभी निर्णय नहीं हो पाया है. कांग्रेस एवं बसपा के बीच अपेक्षित सवांद का आभाव है जिससे थोड़ा सा विलम्ब हो रहा है पर ऐसा माना जा रहा है कि मायावती राज्य से गयी रिपोर्ट पर विचार करने के बाद दोनों ही विषय प्रत्याशी चयन एवं गठबंधन को लेकर अंतिम निर्णय करेंगी. उधर बसपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी वाजपेयी ने बताया कि गठबंधन का निर्णय लखनऊ से ही होगा. मायावती के निर्देश पर ही गठबंधन को लेकर चर्चा होगी.