
रायपुर- छत्तीसगढ़ के नंबर वन न्यूज पोर्टल लल्लूराम डाट काम में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग की खबर प्रकाशित की गई थी. उक्त खबर को वेब पोर्टल के फेसबुक पेज पर भी पोस्ट किया गया था. फेसबुक पोस्ट की एक स्क्रीन शाॅट सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है. वायरल की जा रही स्क्रीन शाॅट वास्तविक तथ्यों पर आधारित नहीं है.
फेसबुक पर दो खबरे पोस्ट की गई थी. एक खबर का शीर्षक- ‘प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक खत्म, लाॅकडाउन बढ़ेगा या नहीं 3 मई को मोदी लेंगे फैसला’ थी, जबकि दूसरी खबर का शीर्षक- ‘शोर किए बिना जाने Better सेक्स Life के लिए आयुर्वेद के गोल्डन Rules’…..नाम से लगाई गई थी.
दोनों ही खबर वेब पोर्टल के फेसबुक पेज पर पोस्ट है, लेकिन इन दोनों खबरों के शीर्षक को जोड़कर एक स्क्रीन शाॅट सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है. हमने इसकी सूचना पुलिस में दे दी है.
यह वह स्क्रीन शाट है, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. हम अपने पाठकों को यह बताना चाहते हैं कि यह पूरी तरह से गलत है.

आप यहाँ इन दोंनों ख़बरों के स्क्रीन शॉट भी देख सकते हैं. यह दोनों ही ख़बर अलग-अलग है. फेसबुक पर यह दोनों ख़बरें मौजूद हैं.


