रायपुर। पहली बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लल्लूराम डॉट कॉम से खास-बातचीत की. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश छत्तीसगढ़ में ईमानदार सरकार लाने की है. हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है. सिस्टम के भीतर के लोग सिस्टम को करप्ट बनाने में लगे हैं. हम चाहते हैं आम आदमी का सिस्टम है. लोकिन सत्ता में आने के बाद आज बीते 14 साल से आम आदमी सिस्टम में पीस रहा है. ऐसी स्थिति में आज प्रदेश की जनता बदलाव लाना चाहती है. हम बदलाव लाने के लिए आम आदमी के साथ है.
मैं चाहता हूँ जो भी छत्तीसगढ़ के विकास के लिए काम करना चाहता है. जो भी भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाना चाहता है. जो चाहता है प्रदेश में आदिवासी, दलित, गरीब, किसानों का हित है, जो भी चाहता है कि हर वर्ग को राहत और आम आदमी होकर खास होने की ताकत मिले वे सब आप के साथ जुड़े, बदलाव के लिए जुड़े.
बस्तर दौरे पर केजरीवाल ने कहा, बस्तर के साथियों से प्रस्ताव मिला है. देखिए कब आना होता है. लेकिन जल्द ही दूसरी बार छत्तीसगढ़ आएंगे. आज जितना प्यार प्रदेश भर के आए जनता से मिला है उस प्यार के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे.