रायपुर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक बार फिर शहर में संदिग्धों और अपराधियों की धर पकड़ शुरु हो गई है. एसएसपी आरिफ शेख के आदेश पर शहर के आउटर और बीएसयूपी कॉलोनियों में पुलिस ने गुरुवार को दबिश दी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने 45 से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया गया.
पुलिस के मुताबिक जिन लोगों को हिरासत में लिया गया उनमें निगरानी बदमाश, गुण्डा बदमाश, चाकूबाज एवं स्थाई वारंटी शामिल हैं. चेकिंग के दौरान पकड़े गए संदिग्धों थाना में डाटा तैयार किया जा रहा है वहीं उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक एवं बाउण्ड ओव्हर की कार्यवाही की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक सुबह-सुबह अलग-अलग थानों की टीमों ने राजेन्द्र नगर और पुरानी बस्ती की बीएसयूपी कॉलोनी में दबिश दी. इस कार्रवाई में पुलिस के 120 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे.