रायपुर। दूसरे चरण के लिए देश भर में चल रहा मतदान शाम 5 बजे समाप्त हो गया है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 68.70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ. देर शाम आयोग अंतिम आंकड़े जारी करेगा. जिसमें मतदान का प्रतिशत और भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है.

गुरुवार को 12 राज्यों की 95 सीटों में वोट डाले गए. आज सुबह से ही मतदान केन्द्रों में वोट डालने के लिए मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रही.तेज धूप की वजह से दोपहर के समय मतदान की गति कुछ धीमी रही. जैसे-जैसे सूरज ढलते गया वैसे-वैसे ही मतदान की गति में फिर से तेजी आ गई. छत्तीसगढ़ की सभी तीनों सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कोरबा में भारी मतदान हुआ. दोपहर 3 बजे तक 59. 72 प्रतिशत तक रहा. वहीं शाम बजे तक जो रिपोर्ट आयोग को प्राप्त हुई है उसके मुताबिक 68.70 प्रतिशत रहा. जिसके और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.

जैसे ही शाम के पांच बजे वैसे ही मतदान केन्द्रों के गेट बंद कर दिये गए. जो लोग पांच बजे से पहले मतदान केन्द्र पहुंचे थे उन्हें मतदान करने दिया जा रहा है. फिलहाल मतदान के सही आंकड़े देर शाम तक जारी होने की उम्मीद है.