रायपुर-आज से प्रदेशव्यापी लोक सुराज अभियान के तीसरे चरण का आगाज हो रहा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नेतृत्व में सरकार जनता के द्वार जाएगी. मुख्यमंत्री सहित तमाम मंत्री और अधिकारी पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे और विकास कार्यों का औचक निरीक्षण करेंगे.

11 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित होने वाले लोक सुराज अभियान के तीसरे चरण में समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा.मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह इस दौरान लगातार प्रदेश के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान वह सभी 27 जिलों में पहुंचकर वहां सरकार के कामकाज की समीक्षा करेंगे.

लोक सुराज अभियान के शुभारंभ मौके पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आम जनता के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया है,जिसमें उन्होंने अभियान के स्वरूप की व्याख्या करते हुए आम लोगों से अपील की है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में समाधान शिविर में उपस्थित होकर अपने आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी लें.

देखिए वीडियो..

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Go0eXdQxaFw[/embedyt]