रायपुर। एक बैंक में बंधक रखी जमीन के दस्तावेजों में हेरफेर कर दूसरे बैंक से 40 लाख रुपए का लोन निकालकर पैसा डकारने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बैंक से धोखाधड़ी के आरोप में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रविशंकर वडलामणी है.

मामला 2016 का है आरोपियों ने टाटीबंध में स्थित प्लाट के एवज में बैंक से 40 लाख रुपए लोन लिया. लोन की एवज में आरोपियों ने 3 हजार स्क्वायर फीट जमीन के पेपर बंधक रखे और बैंक से लोन प्राप्त कर लिया. आरोपियों ने शुरुआत में बैंक की 21 हजार रुपए प्रतिमाह की किस्त कुछ माह जमा की लेकिन बाद में किस्त जमा करना बंद कर दिया.

लोन की किस्त बंद होने के बाद जब बैंक ने आरोपियों द्वारा बंधक की गई जमीन को सीज करने की प्रक्रिया शुरु की गई तो अधिकारियों के होश उस वक्त उड़ गए जब आरोपियों द्वारा बंधक रखी गई 3 हजार स्क्वायर फीट की जमीन पर यूको बैंक के कब्जे का बोर्ड लगा हुआ मिला. आरोपियों ने यूको बैंक से 2012 में 35 लाख रूपए का लोन लिया था लेकिन आरोपियों ने यूको बैंक का भी 35 लाख रूपए का लोन नहीं पटाया था जिसके बाद यूको बैंक ने उस जमीन पर कब्जा कर उसमें अपना बोर्ड लगा दिया था.

मामले की पतासाजी करने पर पता चला कि आरोपियों ने जो जमीन बैंक में बंधक रखी थी वह 3 हजार की बजाय 15 सौ स्क्वायर फीट ही है. जिसके बाद अधिकारियों ने मामले की शिकायत देवेन्द्र नगर थाना में की. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी रविशंकर वडलामन, वी रामानलक्ष्मी, वी सतीश राव और सुब्बा राव के खिलाफ ठगी का अपराध कायम किया था.