प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। वन विभाग की उदासीनता की वजह से रेंज में वन्य प्राणियों के शिकार में लगाम नहीं लग पाई है. शिकारी बेखौफ हो कर वन्यजीवों की हत्या कर रहे हैं. वन्य प्राणियों की शिकार के लिए शिकारी अब जंगल में करंट युक्त तार लगाए जा रहे हैं. हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक आदिवासी महिला की झुलसकर मौत हो गई.

मृतक महिला का नाम श्यामबति बैगा बताया जा रहा है. मृतक महिला मचियाकोना गांव की रहने वाली थी. वह महुआ बिनने जंगल गई थी लेकिन तार की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला के शव का पीएम कराने के बाद उसे परिजनो को सौंप दिया गया. फिलहाल आरोपी शिकारियों पर किस तरह की कार्रवाई की जा रही है इसका पता नहीं चल पाया है.