स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 में शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू के बीच मुकाबला खेला गया, मैच हाईवोल्टेज और हाईस्कोरिंग रहा, कोलकाता में खेले गए इस मुकाबले में जमकर चौके छक्के लगे, इस मैच में विराट कोहली का बल्ला भी जमकर चला, इतना ही नहीं विराट कोहली ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपना शतक भी जड़ दिया।

और उनकी शतक के बदौलत ही आरसीबी 200 के पार का टारगेट सेट करने में कामयाब हो सका।

विराट कोहली का शतक

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने पारी की शुरुआत करते हुए 58 गेंद में 100 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम ने 9 चौका और 4 सिक्सर उड़ाए।

कोहली का आईपीएल में ये पांचवां शतक है, और अपने इस शतक के साथ ही विराट कोहली अब आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

इस मामले में अब विराट कोहली से आगे सिर्फ सिर्फ क्रिस गेल हैं। वो भी ज्यादा आगे नहीं हैं, आईपीएल में शतक लगाने के मामले में विराट कोहली अब क्रिस गेल से महज 1 शतक ही दूर हैं, क्रिस गेल के नाम 6 शतक हैं। 

Attachments area