रायपुर/बिलासपुर. छेरकबांधा स्थित वेलकम डिस्टलरी पर जल संसाधन विभाग का बकाया बकाया राशि खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, डिस्टलरी पर 88.62 करोड़ रुपये का जलकर पहले से लंबित है. यही नहीं, इस माह भी विभाग ने नियमित बिल के साथ लगभग सवा करोड़ रुपये का सरचार्ज जोड़कर नया बिल जारी कर 89 करोड़ 97 लाख का बिल दिया है. कोटा ब्लॉक के अंतर्गत छेरकाबांधा में संचालित वेलकट डिस्टलरी पर जल संसाधन विभाग 27 वर्षों से बकाया जलकर वसूली का प्रयास कर रहा है. इस दौरान विभाग ने बकाया राशि के साथ-साथ हर माह सरचार्ज लगाकर बिल भेजना जारी रखा है. नतीजा यह है कि वर्षों पुराना बकाया और सरचार्ज मिलाकर लगातार बढ़ता जा रहा है.

 इस माह जारी बिल में भी लगभग सवा करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ डिस्टलरी पर डाला गया है, जिससे कुल बकाया का आंकड़ा और ऊंचा हो गया है पिछले महिने तका जो राशि 88 करोड़ 62 लाख रूपए था वह बढ़कर अब 89 करोड़ 97 लाख की देनदारी हो गई है. विभागीय सूत्रों का कहना है कि जलकर की वसूली में लंबे समय से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है. मामला कई बार प्रशासन और विभागीय चर्चा में आया, लेकिन अब तक न तो भुगतान हुआ और न ही कठोर वसूली कदम उठाए गए. वहीं, डिस्टलरी प्रबंधन की ओर से भी बकाया चुकाने के संबंध में कोई स्पष्ट घोषणा सामने नहीं आई है.