नई दिल्ली। बैंकों का 9 हजार करोड़ लेकर विदेश फरार हुए शराब कारोबारी विजय माल्या आज 62 साल के हो गए हैं. माल्या के जन्म के मौके पर उनके बेटे सिड माल्या ट्विटर और इंस्टाग्राम में उन्हें बेहद इमोशनल बर्थडे विश किया है. सिड माल्या ने अपने ट्वीटर और इंस्टाग्राम एकाउंट पर पापा विजय माल्या को जन्मदिन की बधाई दी है. सिड ने लिखा, ‘आप किसी के लिए हीरो हैं. अन्य के लिए विलेन हैं. मेरे लिए आप सिर्फ पिता हैं. हैप्पी बर्थडे पा…लंदन, यूनाइडेट किंगडम.’
https://www.instagram.com/p/BrhJ5uPBACY/?utm_source=ig_web_copy_link
To some u are a hero. To others u are a villain. To me u are just my dad. Happy Birthday Pa❤️ #birthday #vjm @ London, United Kingdom https://t.co/BRq0K1tCgf
— Sid Mallya (@sidmallya) December 18, 2018
सिड माल्या ने पापा विजय माल्या के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की है. इस तस्वीर में सिड माल्या अपने पिता विजय माल्या के कंधे पर हाथ रखकर खड़े हैं. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और उसमें लिखा संदेश भी खूब पढ़ा जा रहा है. सिड के इंस्टाग्राम एकाउंट पर इस पोस्ट को 14 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.