रायपुर। विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन आज विपक्ष के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. ऐसे कई मुद्दे जिस पर विपक्षी सदस्यों ने सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश की. यहां तक विपक्ष के सदस्यों ने वॉक आउट तक कर दिया. लिहाजा आसंदी को पहले कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी, बाद में हंगामा बढ़ता देख 3 बजे तक के लिए कार्यवाही को स्थगित कर दिया.
विपक्षी सदस्यों ने जहां सत्ता पक्ष पर विकास कार्यों को रोकने के आरोप लगाया तो सत्ता पक्ष के सदस्यों ने पूर्व सरकार में हुए कमीशनखोरी की बातें बताई. आज सदन में वनांचल क्षेत्रों में पीने की पानी, पूर्व सरकार में किराये पर लिए गए हेलीकॉप्टर खर्च किए करोड़ों रुपये, पूर्व सरकार में स्वीकृत विकास कार्यों पर रोक, अंतागढ़ टेपकांड मामले में अपराध दर्ज और स्काई वॉक के साथ कमीशनखोरी का मुद्दा जमकर गूँजा.