रायपुर. प्रदेश में शराब की आपूर्ति तथा भुगतान का मामला सदन में जेसीसी-जे विधायक देवव्रत सिंह ने उठाया. प्रश्नकाल के बीच ही बीजेपी विधायकों ने उठाई आपत्ति कहा कि भारसाधक मंत्री इस सवाल का जवाब न दे पाए, इसलिए ये सदस्य में अनुपस्थित हैं? क्या उन्हें गायब किया गया? जिससे वह जवाब न दे पाए.

जिस पर सदन में जवाब देते हुए मो. अकबर ने कहा कि मंत्री कवासी लखमा किसी जरूरी काम से बाहर गए हुए हैं. उन्होंने इसकी लिखित सूचना भी दी है.

इसके बाद देवव्रत सिंह ने पूछा कि पिछले दो सालों में किस कंपनी की अंग्रेजी शराब को क्रय किया जाएगा? किसे नहीं ये कैसे तय किया गया? मो. अकबर ने सरकार के जवाब में कहा कि कॉर्पोरेशन के जरिये खरीदी होती है.

विधायक देवव्रत सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय ब्रांड जो ज्यादा चलते हैं उसकी बिक्री नहीं की गई? क्या राज्य के ब्रांड को प्रमोट करने ऐसा किया गया? मो.अकबर ने कहा कि जिन ब्रांड्स को पंजीकृत किया जाता है, उसे ही सालभर बेचते हैं.