आशीष तिवारी,रायपुर- विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान समर्थन मूल्य पर मक्का खरीदी का भुगतान नहीं होने का मामला उठा. कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने इस मामले को उठाते हुए खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले से जवाब मांगा.इस पर खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले ने जल्दी भुगतान कराने का आश्वासन दिया.
लखेश्वर बघेल ने कहा कि मंत्री के सदन में आश्वासन के बाद भी चार महीने में भुगतान नहीं हुआ है,ये गंभीर बात है.इस पर विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने शीघ्र भुगतान कराने का निर्देश दिया.
इसी प्रश्न पर पूरक प्रश्न करते हुए लुंड्रा विधायक चिंतामणि महराज ने कहा कि मेरे क्षेत्र में सरकारी खरीदी की व्यवस्था नहीं है. मंत्री मोहले ने कहा कि खरीदी की व्यवस्था की जाएगी.दूसरे कई सदस्यों ने भी इस मामले को उठाया. मंत्री पुन्नूलाल मोहिले ने कहा कि अगले सत्र में किसानों के पंजीयन की व्यवस्था की जाएगी. नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव ने कहा कि सारे किसानों से ख़रीदी सुनिश्चित किया जाए. मंत्री मोहले ने कहा कि इसकी व्यवस्था की जाएगी.