रायपुर। पाचंवे विधानसभा के शीतकानलीन सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल आनंदी बेन का अभिभाषण हुआ. राज्यपाल ने अपने भाषण में कहा कि छत्तीसगढ़ के पुरखों के सपने को गढ़ने का काम सरकार करेगी. सरकार ने जो वादा किया है उसे पूरा करेगी. यह सरकार गांव, गरीब, किसानों की सरकार है. सरकार की प्राथमिकता में नरवा, गरवा, घुरुवा बारी है. सरकार छत्तीसगढ़ के महान विभूतियों शहीद वीरानारायण सिंह, बाबा गुरु घासीदास, शहीद गुण्डाधुर, शहीद गैंद सिंह, पं. सुंदरलाल शर्मा, खूबचंद बघेल के सपनों का छत्तीसगढ़ बनाएगी. सबका साथ, सबका विकास, मनखे-मनखे एक बरोबर के नारे को संकल्प के साथ पूरा करेगी.

सरकार ने जिन वादों को अपने घोषणा-पत्र में शामिल किया है उसे पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. किसानों की कर्जा माफी की गई है, 25 सौ रुपये समर्थन में मूल्य धान खरीदी की जा रही है, टाटा को आबंटित की गई जमीनें लौटाई जा रही है. नक्सलवाद की समस्या को खत्म करने की दिशा में पहल शुरू कर दी गई है. पीड़ितों से बात कर सरकार इस समस्या का समाधान करेगी. झीरमघाटी नक्सल हमलें की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है. भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार बड़ी कार्रवाई करेगी. नान मामले के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. सरकार बदले की नहीं बदलाव के साथ काम करेगी.