जितेन्द्र सिन्हा, राजिम। गुरुवार को छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों में मतदान चल रहा है. राजिम में विधायक अमितेष शुक्ल अपनी पत्नी देवयानी शुक्ल के साथ मतदान करने पहुंचे. अमितेष शुक्ल दोपहर तकरीबन 1 बजे ग्राम पंचायत किरवई स्थित मतदान केन्द्र पहुंचे. जहां वे और उनकी पत्नी ने आम जनता के साथ कतार में खड़े हो कर मतदान किया.
अमितेष शुक्ल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजिम क्षेत्र की जनता के साथ दिवंगत नेता पंडित श्याचारण के समय से पारिवारिक संबंध रहा है. इसलिये क्षेत्र की जनता ने तकरीबन 58 हजार वोट से लीड दिलाकर विधानसभा चुनाव जिताया है. धनेन्द्र साहू भी ऐतिहासिक मतों से विजय होंगे और देश मे कांग्रेस की सरकार बनेगी.