रायपुर। पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्य वृद्धि के विरोध में जनता कांग्रेस छ्तीसगढ़ (जे) की ओर से राजधानी में अनूठा प्रदर्शन किया गया. जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता बारात की शक्ल में घोड़े पर सवार होकर जोगी बंगले से निकले. जोगी बंगले कार्यकर्ता घोड़े लेकर राजभवन जा रहे थे. लेकिन पुलिस ने कार्यकर्ताओं ने राजभवन से आधाकिलोमीटर पहले आकाशवाणी चौक पर रोक दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राज्य और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

जनता कांग्रेस के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनोद तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने 32 घोड़े में सवार होकर प्रदर्शन किया. विनोद तिवारी ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार लगातार पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ाने में लगी है. लगातार हो रही शुल्क वृद्धि ने आज हमें वाहन छोड़कर घोड़े पर सवार होने के लिए मजबूर कर दिया है. गाडि़या चलाने से सस्ती अब घोड़े पर चलने में है. मोदी सरकार ने भारत को 18सदी के युग में ला खड़ा किया है. जनता कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर पेट्रोल के बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग की है.