रायपुर. राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में बम ब्लास्ट हो गया है. ब्लास्ट के बाद NDRF और SDRF की संयुक्त टीम रेस्क्यू ऑपेरशन चला रही है. लेकिन आप जो ब्लास्ट सोच रहे है ये वो ब्लास्ट नहीं है बल्कि यह मॉकड्रिल है. एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल पर सीबीआरएन यानी केमिकल बायोलॉजिकल रेडियोलॉजिकल न्यूक्लियर ने केमिकल रिएक्शन के खतरे को लेकर मॉकड्रिल किया है. जिसमें यह सिखाया जा रहा है कि बम ब्लास्ट की स्थिति में किस तरह से निपटना है.

मॉकड्रिल करने के लिए एनडीआरएफ की टीम ओडिशा कटक से आई है. रायपुर एयरपोर्ट के निदेशक राकेश साय ने बताया कि एनडीआरएफ जो स्पेशलिस्ट है उनके द्वारा ये दिखलाया जा रहा है कि प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जा रही है कि अगर ऐसा कोई हादसा होता है तो कैसे निपटा जाए और इस स्थिति से बाहर कैसे निकला जाए. इसका जो थ्योरिटिकल ट्रेनिंग था वो अक्टूबर महीने में किया था जिसमें करीब 20 संस्था के लोग आए थे और उन्हें नेशनल डीजर्समेंट ऑथरिटी ने ट्रेनिंग दी थी, तो उसी सिलसिले में एनडीआरएफ इस एक्सरसाइज को कर रही है. अगर रेडिएशन और केमिकल सीबीआरएन केमिकल बायोलॉजिकल रेडियोजिकल न्यूक्लियर अटैक होता है तो उससे कैसे निपटना है.

देखिए वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=iMrjqVGz_Ec[/embedyt]