रायपुर। छत्तीसगढ़ महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. तपेश चन्द्र गुप्ता गुरुवार को केरल, हरियाणा और गुजरात के छात्रों को संयुक्त रूप से विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रूबरू हुए हैं. उन्होंने ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से वहाँ के छात्रों, शोधार्थियों और प्राध्यापकों से बातचीत की. उन्होंने ‘मिडिया मैंनेजमेंट एण्ड कॉमनिकेशन स्ट्रेजरिज’ पर व्याख्यान दिया. यह कार्यक्रम कोच्चि से नियंत्रित व संचालित रहा.
वाणिज्य एवं प्रबंधन के छात्रों द्वारा अत्याधिक रुचि लेते हुए व्याख्यान को रोजगारमूलक माना तथा इंटरनेट से व्यापार और विज्ञापन के महत्व को जाना. उन्होंने कहा, कि यह आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत ही उपयोगी और महत्वपूर्ण होगा. यह पहला अवसर रहा जब छत्तीसगढ़ के शासकीय महाविद्यालय के किसी प्राध्यापक द्वारा राष्ट्रीयस्तर पर ऑनलाइन व्याख्यान दिया गया है.