देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने शासकीय आवास पर आयुष एवं पर्यटन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को गांव, स्कूल और कॉलेज स्तर पर योग शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।
योग के साथ एक पेड़ अभियान
इस दौरान उन्होंने कहा कि “योग के साथ एक पेड़” संदेश को आत्मसात करते हुए वृहद स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया जाए। साथ ही स्थानीय युवाओं को योग प्रशिक्षक के रूप में प्रशिक्षण दिया जाए। उत्तराखण्ड पूरी दुनिया में योग और आध्यात्म की भूमि के रूप में पहचान है। ऋषिकेश न केवल योग की अंतर्राष्ट्रीय राजधानी है, बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर का प्रतीक भी है।
READ MORE : Chardham Yatra 2025 : हर आपात स्थिति से निपटने को तैयार स्वास्थ्य विभाग, यात्रियों की सुविधा के लिए किए जा रहे सारे प्रबंध, दिया जा रहा विशेष प्रशिक्षण
सीएम धामी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी कैंपेन चलाई जाए। जिसमें लोग योग करते हुए फोटो/वीडियो साझा कर सकें। जिला स्तर पर स्वास्थ्य और योग मेले आयोजित करते हुए मातृशक्ति को इससे अधिक से अधिक जोड़ने हेतु भी अधिकारियों को निर्देश दिए। योग केवल शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह मानसिक मजबूती और आंतरिक संतुलन का भी आधार है। नियमित योग अभ्यास से एकाग्रता, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच को बढ़ावा मिलता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें