बिलासपुर- पति और पत्नी का रिश्ता पवित्र माना गया है! इस रिश्ते के बंधन को सात जन्मों तक ना टूटने वाले अटूट बंधन का नाम दिया गया है! बुजुर्गो की माने तो इस रिश्ते में जन्मों-जन्मों दरार पैदा नहीं होती! लेकिन आज के नए जनरेशन को आखिरकार ये क्या हो गया है! शादी की शुरुवाती दौर हो या फिर पुराना एक शब्द ने इस रिश्ते को कमजोर बना दिया है! उस एक शब्द का नाम है “शंका” जिसके चलते अच्छे खासे स्वस्थ रिश्ते और घर सवरने से ज्यादा बिखरने लगे है!
ऐसा ही एक मामला बिलासपुर में सामने आया है!
मूलतः दुर्ग जिले की भिलाई निवासी एक 25 वर्षीय महिला शादी के बाद अपने पति से पारिवारिक कारण से अलग होकर बिलासपुर में आकर पिछले 2 सालो से अकेली सेटल हो गई है! इन दोनों को शादी दो साल पहले हुई थी! लेकिन ज्यादा समय तक दोनों साथ नहीं रह पाए! दोनों के दरमियान जहाँ प्यार को जन्म लेना था वहां“शक” ने जन्म ले लिया और खटपट रोज होने लगी! जिससे तंग आकर बिलासपुर में रेडीमेड कपडे की दुकान चलाने लगी! इस दौरान उसके पति से फोन पर लड़ाई होते रहती थी! जब महिला ने अपने पति के फोन को रिस्पोंस देना बंद कर दिया तो बीते 29 मई को आग बबूला होकर भिलाई से बिलासपुर आया! उसका गुस्सा इतना ज्यादा था की गर्मी का तापमान भी उसके गुस्से के आगे कम था! दुकान में अकेली देखकर उसने लोहे की राड से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर लहुलुहान कर फरार हो गया! मामले में तोरवा पुलिस ने पीडिता को सिम्स अस्पताल पर नाजुक स्थिति में भर्ती कराया था और अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 307 दर्ज कर विवेचना में जुटी रही! अंत में उसके पति विकास को भिलाई से जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो रट्टू तोते की तरह उसने घटना को अंजाम देना काबुल कर लिया! पुलिस ने घटना का कारण पूछा तो चरित्र शंका होना बतलाया!बहरहाल अब सवाल इस बात का है की “शक” इलाज कहाँ है! जिसने इस रिश्ते को इतना कमजोर कर दिया की पति ही पत्नी का दुश्मन बन जाए..!