बिलासपुर| देश भर में शराबबंदी को लेकर चल रहे प्रदर्शनों के बीच छत्तीसगढ़ के राधेश्याम शर्मा ने आमरण अनशन शुरु किया है.रायगढ़ के राध्येश्याम शर्मा ने छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में आमरण अनशन शुरू कर दिया है. आज रामनवमी 4 अप्रैल को शराब सत्याग्रह और आमरण अनशन का चौथा दिन था. राध्येश्याम शर्मा पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं और सरकार द्वारा शराब न बेचे जाएं इसके लिए जीजान से लगे हैं. शर्मा एक नागरिक के हैसियत से यह सब कर रहे हैं, विभिन्न विषयों पर जागरूकता लाने के लिए पिछले 15 वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं. राधेश्याम का मानना है कि गांव में अशांति, झगड़े और पारिवारिक कलह का मुख्य कारण शराब है.

राधेश्याम ने कहा कि सरकार, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट यह भलीभांति समझ ले कि उनका सत्याग्रह और अनशन कोई साधारण नहीं है बल्कि इसके पीछे करोड़ों लोगों और शराब पीड़ितों का आशीर्वाद और अच्छी भावना का बल है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह 2 अप्रैल को बिलासपुर आए थे उस दिन नेहरू चौक में सत्याग्रह और अनशन के लिए बनाए गए पंडाल को पुलिस द्वारा उखाड़कर फेंक दिया गया और राधेश्याम शर्मा सहित 8 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. राधेश्याम को बलातपूर्वक अस्पताल ले जाया गया और उन्हें अकारण 5 घंटों तक बिठाए रखा. राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अनशन अभी भी जारी है.