Mumbai Police: महाराष्ट्र (Maharashtra) में नए साल-2025 के जश्न (New Year-2025 Celebration) में ‘जाम छलकाना’ शराबियों को महंगा पड़ गया। शराब (Liquor) पीकर ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ मुंबई ट्रैफिक पुलिस (Mumbai Traffic Police) ने बड़ी कार्रवाई की है। इसके बाद लोगों का पूरा नशा ही उतर गया। वहीं मुंबई पुलिस की बल्ले-बल्ले हो गई। ड्रिंक एंड ड्राइव (Drink And Drive Cases) और रैश ड्राइविंग (rash driving) मामले में पुलिस ने 17,800 गाड़ियों का चालान काटा। इससे मुंबई पुलिस के एकाउंट में 89 लाख रुपये आए।
मुंबई पुलिस के अधिकारी ने बुधवार (1 जनवरी) को बताया कि मुंबई पुलिस ने 17 हजार 800 गाड़ियों को चालान काटा। इस दौरान 89 लाख रुपये वसूले गए। मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने 31 दिसंबर की शाम से बुधवार की सुबह के शुरुआती घंटों तक गश्त की।
ट्रैफिक पुलिस ने कुल 89 लाख 19 हजार 750 रुपये फाइन वसूले. नए साल का जश्न मनाने के लिए गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, बांद्रा बैंडस्टैंड और जुहू चौपाटी सहित मुंबई के प्रमुख स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। अधिकारी ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए शहर के प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा कड़ी की गई थी।
इन लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई
ट्रैफिक अधिकारी ने बताया कि ड्रंक ड्राइविंग, यातायात में बाधा पहुंचाना, बिना हेलमेट के बाइक चलाना, ट्रैफिक सिग्नल को तोड़ना और वन-वे रोड में घुसना ये वो मामले रहे जिनमें कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया। कई बाइक सवार को स्पीड नियमों के उल्लंघन के चलते भी जुर्माना लगाया गया। बिना सीट बेल्ट पहने गाड़ी चलाने वालों और फोर-व्हीलर चलाने के दौरान मोबाइल पर बात करते हुए भी कई लागों को पाया गया और उनसे फाइन वसूला गया।
नए साल पर मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, खाद पर मिलेगी अब ज्यादा सब्सिडी- Fertilizer Subsidy
गेटवे ऑफ इंडिया के पास पटाखों पर बैन
बता दें कि नए साल के जश्न को लेकर मुंबई पुलिस अलर्ट मोड में रही. गेटवे ऑफ इंडिया और मरीन ड्राइव पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मुंबई में प्रदूषण के के कारण गेटवे ऑफ इंडिया के पास पटाखे फोड़ने पर पाबंदी लगा दी गई थी। पुलिस ने गेटवे ऑफ इंडिया के आसपास नोटिस बोर्ड लगाए और सफेद पर्दे से इस क्षेत्र को घेर दिया था। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक