शैलेन्द्र पाठक, बिलासपुर। बिलासपुर में बदमाशों ने देर रात सरकारी शराब दुकान के कलेक्शन एजेंट से दो लाख की लूट की. कलेक्शन एजेंट की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.
मामला मंगलवार रात का है. सरकारी शराब दुकान से कलेक्शन कंपनी का एजेंट पैसा लेकर वापस लौट रहा था, जब वह उस्लापुर पहुंचा तो उसी दौरान नकाबपोश बाइक सवार युवकों ने उसकी गाड़ी के सामने अपनी बाइक टिका दी और एजेंट के बैग लूट कर फरार हो गए. कलेक्शन एजेंट के अनुसार बैग में दो लाख रुपये की रकम मौजूद थी. घटना के बाद पीड़ित एजेंट ने सकरी थाना में शिकायत दर्ज कराई है.
जिस तरह से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है उससे माना जा रहा है कि आरोपी काफी दिन से उसकी रेकी कर रहे थे. जिसके बाद कल रात को उन्होंने वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.