रायपुर। अश्वनीनगर में शराब दुकान खोले जाने के विरोध में सुंदरनगर से लेकर लाखेनगर तक आज व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रही. स्थानीय लोगों की अपील पर आज एक भी दुकाने सुंदर नगर इलाके में नहीं खुली. ऐसा पहली बार हुआ जब शराब दुकान के विरोध में राजधानी में व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी है.  लोगों ने जो अपील की थी उसका असर दिखा और इस इलाके में जनता कर्फ्यू लग गया.
अश्वनीनगरवासियों के साथ शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विकास उपाध्याय अपने कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन को समर्थन देने पहुँचे. बंद की अपील करते हुए कांग्रेसियों ने लोगों के साथ रैली निकाली. रैली में बड़ी संख्या महिलाएं भी शामिल हुईं.  इस दौरान लोगों ने शराब के विरोध में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. स्थानीय लोगों ने शराब दुकान नहीं खोलने की मांग की है.