पुरषोत्तम पात्र गरियाबंद . आज पुरा देश होली के रंगो से सरोबार है,शहीदों के परिवार इस त्यौहार की खुशी से महरुम ना रहे इसे ध्यान में रखते हुए गरियाबंद की देवभोग पुलिस ने शहीद के परिजनों के साथ होली मनाने का फैसला लिया.
थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम ने छग पुलिस के जवान रहे शहीद भोजराज तांडिल के गॉव करचिया पहुंचकर उसके परिजनों और ग्रामीणों के साथ होली का पर्व मनाया, थाना प्रभारी ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पहले शहीद भोजराज तांडिल के छायाचित्र पर रंग गुलाल लगाया और एक दुसरे को रंग गुलाल लगाकर होली का त्यौहार मनाया.
देवभोग पुलिस की इस पहल से ना केवल शहीद के परिजन बल्कि करचिया गॉव के लोग भी काभी प्रभावित हुए.