रमेश सिन्हा, पिथौरा. छत्तीसगढ़ के प्रथम वीर सपूत शहीद वीरनारायण सिंह का शहादत दिवस प्रदेश भर में मनाया जा रहा है. सोमवार को पिथौरा में विशाल रैली निकाली गई. सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने बार चौक में शहीद वीरनारायण सिंह के छायाचित्र में पुष्प गुच्छ अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई.

आपको बता दें कि आज छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीरनारायण सिंह के शहाद दिवस पर सर्व आदिवासी समाज के हजारों लोग पिथौरा के राज महल में इकट्ठा हुए. इसके बाद समाज के महिला व पुरुष ने शहीद वीरनारायण सिंह अमर रहे के नारे लगाते हुए विशाल रैली निकाली. पिथौरा के राजमहल से रैली निकालकर बार चौक में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए.

आदिवासी समाज के लोगों ने शहीद वीरनारायण के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के वीर सपूत सोनाखान में जन्मे थे और उन्होंने अंग्रेजों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी. वीर सपूत को रायपुर के जयस्तंभ चौक में आज ही के दिन फांसी दे दी गई थी, इसलिए 10 दिसंबर को वीरनारारण सिंह का शहादत दिवस मनाया जाता है.