रायपुर.मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कल 10 दिसंबर को अमर शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीएम ने उनके शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में कहा है कि सोनाखान के वीर नारायण सिंह भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी  के अनमोल रत्न थे, जिन्होंने  सन् 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान छत्तीसगढ़ में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ संघर्ष का शंखनाद किया और अपने प्राणों की आहूति दी। वे सोनाखान के प्रजा हितैषी,संवेदनशील और किसान हितैषी क्रांतिकारी थे । शहीद वीर नारायण सिंह आदिवासियों के महान नेताओं में से थे।

डॉ रमन सिंह ने कहा -वीर नारायण सिंह ने सन् 1856 -57 के भयानाक सूखे और अकाल के दौरान अपने क्षेत्र के किसानों और भूख से बेहाल ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के लिए एक सम्पन्न व्यक्ति के गोदाम से अनाज निकलवाकर गरीबों में वितरित करवाया,जिसे तात्कालीन ब्रिटिश हुकूमत ने अपने लिए चुनौती मानकर उन्हें गिरफ्तार किया और रायपुर में फांसी की सजा से दंडित किया। वीर नारायण सिंह अंग्रेज सरकार के खिलाफ संघर्ष करते हुए शहीद हो गये। डा. रमन सिंह ने कहा – छत्तीसगढ़ सरकार ने वीर नारायण सिंह के संघर्ष से प्रेरणा लेकर अपने राज्य के गरीबों के लिए देश का पहला खाद्य सुरक्षा और पोषण सुरक्षा कानून बनाकर उन्हें भरपेट भोजन का अधिकार दिया। इस कानून के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली में गरीबों को सस्ता राशन देने की समुचित व्यवस्था की गई है।  लगभग 59 लाख गरीब परिवारों के लिए मात्र एक रूपए किलो में चावल देने मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना शुरू की गई है । इस योजना में गरीबों को राशन कार्ड पर नि:शुल्क आयोडिन नमक और आदिवासी क्षेत्रों में सिर्फ 5 रूपए किलो में 2 किलो चना भी दिया जा रहा है। आदिवासियों के सामाजिक -आर्थिक विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की गई है। सरगुजा एवं उत्तरक्षेत्र एवं बस्तर एवं दक्षिण क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरणों का गठन किया गया है। जगदलपुर (बस्तर) और अंबिकापुर (सरगुजा) में शासकीय मेडिकल कालेज की स्थापना की गई है।  नक्सल प्रभावित आदिवासी इलाकों के बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना शुरू की गई है। इस योजना के  तहत राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के सभी पांच संभागीय मुख्यालयों में प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित किये जा रहे है। दंतेवाड़ा के ग्राम जावंगा में विशाल एजुकेशन सिटी का निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा- राज्य सरकार अमर शहीद वीर नारायण सिंह की प्रेरणा से छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जातियों, जनजातियों और समाज के सभी कमजोर तबकों तथा गांव, गरीब और किसानों के जीवन में तरक्की और खुशहाली लाने के लिए वचनबद्ध है।