रायपुर। अपराध में महिलाएं भी पुरुषों से जरा भी पीछे नहीं हैं. ताजा मामला राजधानी के उरला थाना क्षेत्र का है यहां के कुम्हारी गांव में एक अज्ञात महिला ने बरतन और जेवरात चमकाने और बदलने के नाम पर महिलाओं के जेवरात ले उड़ी. महिलाओं की शिकायत पर उरला पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरु कर दी है.
पुलिस के मुताबिक कुम्हारी गांव में पिछले कुछ दिनों से एक महिला छोटे बच्चे के साथ पहुंच रही थी. इस शातिर महिला ने लोगों का विश्वास जीतने के नाम पर लोगों के बरतन चमकाने और पुराने बरतने को बदलकर नए बरतन के साथ ही पैसे भी देती थी. इसके साथ ही वह गांव की कुछ महिलाओं को उनके जेवर चमकाने के साथ ही जेवरों को बदलकर नए डिजाइन के जेवर देने लगी.
इस तरह से ग्रामीण महिलाएं उसके जाल में फंस गई और आरोपी महिला को नए डिजाइन के जेवर बनाने के लिए उन्होंने अपने सोने-चांदी के जेवरात दे दिए. तकरीबन आधा दर्जन से ज्यादा महिलाओं के जेवरात लेकर आरोपी फरार हो गई. उधर जब कई दिन बीत गए और आरोपी महिला गांव नहीं पहुंची तो सभी महिलाओं ने उरला थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.