अजयारविंद नामदेव, शहडोल। वर्दी के पीछे भी एक संवेदनशील दिल धड़कता है। इसी कड़ी में 100 डायल पुलिस ने इंसानियत की मिसाल पेश की। शादी में शामिल होकर लौट रहे परिवार की सुनसान इलाके में कार खराब होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाया। पुलिस के इस काम की तारीफ हो रही है।

PHQ में आज से हर मंगलवार को जनसुनवाई, DGP कैलाश मकवाना सुनेंगे जनता की शिकायतें,

धनपुरी थाना क्षेत्र के बंगवार के जंगल में शशि प्रजापति शादी में शामिल होकर लौट रहे थे, तभी उनकी गाड़ी खराब हो गई। इस भीषण ठंड में रात में कोई मदद नहीं मिल पा रही थी। तभी शशि प्रजापति ने मदद के लिए डायल-100 पर कॉल किया। डायल 100 को रात 1. 49 बजे सूचना प्राप्त हुई, कि थाना धनपुरी क्षेत्र में कॉलर की कार खराब हो गयी हैं। कॉलर के साथ उनका परिवार है और सहायता की आवश्यकता है। सूचना पर तत्काल डायल 100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-100 स्टाफ आरक्षक शम्भू सिंह, पायलेट धनीराम सिंह ने मौके पर पहुंचकर देखा कि आसपास से कोई सहायता नहीं मिली। तब डायल 100 स्टाफ ने सभी को गांव पहुंचाया।

बड़ी खबरः FIITJEE कोचिंग संचालकों पर FIR, फीस हड़पने और कोचिंग शिक्षकों को सैलरी नहीं देने का आरोप

MP Assembly Session 2024: विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन, पेश होगा अनुपूरक बजट, 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m