रायपुर। शाहीन बाग की तर्ज पर जय स्तंभ चौक पर CAA और NRC के विरोध प्रदर्शन लगातार 13वें दिन जारी रहा।  इस प्रदर्शन में महिलायें बच्चें और पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर शामिल रहे। गांधीवादी डॉक्टर विक्रम सिंघल ने कहा कि डर और आज़ादी को समझाना होग । सिंघल ने बताया कि डर बढ़ता है तो आज़ादी छीनती है। ठीक इसी तरह अगर निडरता बढ़ती है तो लोग आज़ाद हो जाते है। इसलिए लोगों को निडर होकर लड़ना होगा।

इस मौके पर शेखर, निसार अली और मोमिन पारा के युवाओं ने जनगीत पेश किया।  दुर्ग के राजेश पटेल ने NRC और CAA का विरोध किया और उसके नुकसान बताए. अम्बिकापुर के कवि महेश वर्मा ने कहा कि इसकी जरूरत नहीं थी। उन्होंने इसे फुट डालो शासन करो कि नीति के तहत लाना बताया। उन्होंने कहा कि ये दोनों कानून अपनी विफलताओं को छिपाने की केंद्र सरकार की कोशिश है।