दंतेवाड़ा में पीएम मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना की शुरुआत की गई. योजना के शुरु होने के बाद प्रदेश में लोगों को मोबाइल बांटने का काम बेहद तीव्र गति से चल रहा है. स्मार्ट फोन लोगों के जीवन में नई खुशियों की सौगात लेकर आया है. ऐसे लाखों गरीब परिवार प्रदेश में रहते हैं जिनके पास एक भी मोबाइल नहीं है. ऐसे में ये योजना उन परिवार के लोगों के लिए एक वरदान सरीखे की योजना बन गई है. जिनके परिवार के लोग कमाने खाने देश के अन्य राज्यों में चले गए हैं. वहीं प्रदेश में रहने वाले  बूढ़े मां-बाप उनका हाल चाल जानने को तरसते रहते हैं. वे लोग अब अपने बच्चों से हर रोज बातें कर लेते हैं. यही वजह है कि इस योजना की सराहना देश भर मे की जा रही है.

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बिलासपुर के पुलिस मैदान में आयोजित ‘मोबाइल तिहार’ में बुजुर्ग महिला राधा सोनवानी को भी संचार क्रांति योजना के अंतर्गत स्मार्ट फोन दिया. मोबाइल मिलने से प्रसन्न सोनवानी ने मुख्यमंत्री से एक सेल्फी लेने का आग्रह किया. उनके चेहरे पर खुशी देख डॉ. सिंह भी उन्हें इंकार नहीं कर सके. उन्होंनेे तुरंत मोबाइल से राधा सोनवानी के साथ सेल्फी ली. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कुछ हितग्राहियों को मोबाइल फोन वितरित कर बिलासपुर जिले के 10 शहरों के लगभग 25 हजार हितग्राहियों को स्मार्ट फोन वितरण का शुभारंभ किया. बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के 14 हजार 769 हितग्राहियों को मोबाइल फोन वितरित किए गए. नगरीय विकास मंत्री अमर अग्रवाल, संसदीय सचिव राजू क्षत्री, विधानसभा उपाध्यक्ष बद्रीधर दीवान, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष धरमलाल कौशिक छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह सवन्नी, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक साहू और नगर निगम बिलासपुर के महापौर किशोर राय कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के हाथों मिले स्मार्ट फोन पर उनसे मंच पर सेल्फी लेना सीखने के बाद सायरा बेगम के चेहरे पर रौनक खिल उठी. यह वाकया जिला मुख्यालय कोरबा का है. जहां आज दोपहर राज्य सरकार की संचार क्रांति योजना के तहत मोबाइल तिहार का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्य अतिथि की आसंदी से डॉ. रमन सिंह ने प्रतीक स्वरूप दस हितग्राहियों को स्मार्ट फोन दिए. इनमें कोरबा की सायरा बेगम भी शामिल थी. उन्होंने मुख्यमंत्री के हाथों मिले स्मार्ट फोन के पैकेट को खोलकर उनके साथ सेल्फी लेने का प्रयास किया, लेकिन दो तीन बार कोशिश करने पर भी जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए उनसे कहा-जरा इधर लाओ अपना मोबाइल. डॉ. सिंह ने सायरा के स्मार्ट फोन को अलग-अलग दिशाओं में घुमाया और तीन बार क्लिक करके उनके साथ सेल्फी ली. इसके बाद मुख्यमंत्री ने उनसे कहा -ऐसे ली जाती है सेल्फी. हजारों की संख्या में मौजूद नागरिक मुख्यमंत्री के इस सहज-सरल और सौम्य व्यवहार से काफी खुश नजर आ रहे थे. कई लोगों ने कहा कि यह प्रसंग प्रदेश की आम जनता के साथ मुख्यमंत्री के सीधे संवाद और सम्पर्क का एक बेहतरीन उदाहरण है. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की संचार क्रांति योजना के तहत कोरबा जिले में आज मुख्यमंत्री के हाथों एक लाख 30 हजार से ज्यादा हितग्राहियों को निःशुल्क स्मार्ट फोन देने की शुरूआत हुई. मोबाइल तिहार में कोरबा के सांसद डॉ. बंशीलाल महतो, प्रदेश सरकार के संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन, कोरबा के विधायक जय सिंह अग्रवाल और प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री  ननकी राम कंवर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे.

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कोरबा में आयोजित मोबाइल तिहार में जनता को सम्बोधित करते हुए बताया कि मोबाइल तिहार के विभिन्न आयोजनों में शामिल होकर रायपुर लौटते-लौटते मेरे मोबाइल पर कई फोन आ जाते हैं. ऐसा ही एक फोन मंगलिन दाई का भी आया, जिन्हें संचार क्रांति योजना के तहत हाल ही में स्मार्ट फोन मिला है. उन्होंने मुझसे कहा- बेटा, मैने मोबाइल फोन मिलने पर तुम्हे आशीर्वाद देने के लिए फोन लगाया है. बातचीत के दौरान दाई मंगलिन बाई ने कहा कि मेरे नाती ने फोन लगाया है, जल्दी ही मैं भी सीख जाऊंगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने मंगलिन बाई को शुभकामनाएं दीं. डॉ. सिंह ने कहा कि संचार क्रांति योजना में बांटे जा रहे स्मार्ट फोन के माध्यम से मंगलिन दाई का मुख्यमंत्री से बात करने का सपना पूरा हुआ और मेरा भी एक सपना पूरा हुआ.

SPONSORED