छत्तीसगढ़ सरकार की संचार क्रांति योजना के तहत देवभोग इलाके में मोबाइल बांटा जा रहा है. गरियाबंद जिले में लगभग 75 हजार हितग्राही हैं जिन्हें योजना के तहत मोबाइल का वितरण किया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा शिविर लगाकर तेजी से मोबाइल बांटा जा रहा है.
फल दुकान चलाने वाली देवभोग की देवकी नागेश का काम अब पहले से बहुत आसान हो गया है, जिस काम के लिेए पहले उन्हें दिनभर भागदौड करनी पडती थी अब उनका वही काम चुटकियों में हो जाता है, और ये सबकुछ संभव हुआ है छत्तीसगढ सरकार की संचार क्रांति योजना से, देवकी नागेश को भी इस योजना का लाभ मिला है, शासन की तरफ से उन्हें इस योजना के तहत एक मोबाईल फोन उपलब्ध कराया गया है, उसी फोन के जरिए अब देवकी का व्यापार भी रफ्तार पकड़ने लगा है, मार्केट से फल लाने के लिए अब उन्हे बार बार मार्केट जाने की जरुरत नहीं पड़ती, बल्कि मोबाइल की एक घंटी से ही उनका काम हो जाता है, देवकी सरकार की इस योजना का लाभ लेकर बहुत खुश है।
इंदुमति की कहानी भी कुछ देवकी नागेश से मिलती जुलती ही है, इंदुमति भी देवभोग की रहने वाली है और पेशे से मितानिन है, इंदुमति को पहले अपने क्षेत्र की महिलाओं से संपर्क बनाने के लिए दिनभर इधर से उधर भटकना पडता था, मगर अब इंदुमति को लगता है कि उनकी मुश्किलें आसान हो जायेंगी, इंदुमति ने बताया कि उऩ्हें सरकार की संचार क्रांति योजना के तहत एक मोबाइल मिला है, और अब इस मोबाइल का इस्तेमाल वे अपने काम में करना चाहती है, उन्होंने बताया कि वे अपना मोबाइल नबंर अपने क्षेत्र की सभी महिलाओं को बांट देगी और उनका मोबाइल अपने पास रखेंगी, जब जिस महिला को उसकी जरुरत महसूस होगी तो वह फोन पर उससे संपर्क कर सकेगी, उनके मुताबिक सरकार की इस योजना से उनकी समस्या तो दूर हुई ही है साथ में दूसरी महिलाओं को भी इस योजना का लाभ मिलने से मुश्किलें आसान हो जायेंगी।
राधा बाई कहती हैं कि स्मार्टफोन मिलने से पहले हमें कई कठिनाइयों का सामना करना पढ़ रहा था परंतु आज स्मार्टफोन के माध्यम से हम अपने संबंधियों से आसानी से बात कर लेते हैं. मीना कहती हैं कि सरकार की कई योजनाएं हैं जिनकी जानकारी नहीं होने से हम उससे वंचित थे. परंतु आज स्मार्टफोन मिलने से सभी योजनाओं के बारे में जानकारी लेकर हम पंचायत में जाकर उस योजना का लाभ ले रहे हैं.
12वीं क्लास में पढ़ने वाली राजकुमारी का कहना है कि संचार क्रांति योजना के तहत जो स्मार्टफोन वितरण करना सरकार की अच्छी योजनाओं में से एक है. पढ़ाई में जो कठिनाई आती थी अब उसे हम इंटरनेट के माध्यम से उस विषय की सरलतापूर्वक जानकारी लेकर अपनी पढ़ाई पूरी कर लेते हैं. राजकुमारी कहती है संचार क्रांति योजना के तहत जो स्मार्ट फोन मिला है उससे हम काफी खुश हैं. रमन सरकार को हम विद्यार्थियों की तरफ से सादर बधाई है.
आज के आधुनिक युग में मोबाइल ना सिर्फ लोगो की जरुरत है बल्कि जिंदगी का एक हिस्सा भी बन गया है, जहां लोग सैकड़ों किलोमीटर दूर मौजूद अपने परिचितों और रिश्तेदारों से ना सिर्फ बातें कर सकता है बल्कि वह उन्हें देख भी सकता है. रमन सरकार की इस योजना की वजह से आज हर चेहरे में मुस्कान है और हर हाथ में मोबाइल है.

SPONSORED