संचार क्रांति योजना के तहत प्रदेश में 50 लाख से ज्यादा महिलाओं और छात्राओं को स्मार्ट फोन दिया जा रहा है. जो 4जी स्मार्ट फोन दिया जा रहा है वह आधुनिक वोल्टी तकनीक से युक्त फोन है. इस फोन के जरिए लोगों को शासन की उन सभी योजनाओं की जानकारी सीधे मिल जा रही है. जिनका उन्हें पता नहीं चल पाता था और वे उसका लाभ उठाने से वंचित हो जाते थे. जिन लोगों को ये स्मार्ट फोन मिल रहा है उनमें से लाखों की संख्या में ऐसे परिवार भी हैं जिनके पास की पैड वाला फोन भी नहीं था. अब ऐसे परिवार भी संचार तकनीक की इस दुनिया से सीधे जुड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री डा रमन सिंह की इस योजना की ना सिर्फ लाभान्वित परिवार तारीफ कर रहे हैं बल्कि उनकी इस महती योजना के चर्चे देश के अन्य राज्यों के साथ विदेशों में भी हो रहा है. चर्चा की वजह बेहद गरीब परिवारों को स्मार्ट फोन देने के साथ ही 6 महीने तक अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही फ्री इंटरनेट मुहैया कराना है.

संचार क्रांति योजना के तहत मोबाइल तिहार के अवसर पर बेलादुला खर्राघाट केन्द्र में भैनापारा की उषा विश्वकर्मा बेहद खुश दिखाई दी. उन्होंने बताया कि बड़ी बेटी का उड़ीसा के संबलपुर में विवाह हुआ है, उसकी बहुत याद आती है. इस मोबाइल से सबसे पहले बेटी को फोन लगाकर हाल समाचार पूछेगी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के तहत चावल एवं शक्कर तो मिल ही रहा है वहीं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेण्डर भी मिला है. उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि शासन बहुत अच्छा कार्य कर रही है.

भैनापारा के हराबाई ने मोबाइल पाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया कि उनकी विवाहित बेटी गेजामुड़ा में रहती है, उससे अब फोन पर बात हो सकेगी. हाल खैरियत निरंतर मिलते रहेगी. उन्होंने बताया कि पति के देहावसान के बाद जीवन-यापन में कठिनाई तो आयी लेकिन शासन का सहयोग मिलने से जीवन की राह आसान हुई है. खर्राघाट की ही लक्ष्मी सिदार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सबसे पहले तारापुर में रहने वाली ननद से बात करेगी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत चावल एवं शक्कर तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेण्डर मिला है. उन्होंने कहा कि सरकार गरीब एवं जरूरतमंदों का ध्यान रख रही है.

संचार क्रांति योजना के तहत मोबाइल तिहार के अवसर पर सोनमुड़ा खेतपारा की चंद्रोदय भट्ट के चेहरे से स्मार्ट फोन पाकर प्रसन्नता झलक रही थी. उन्होंने कहा कि अब तो मोबाइल फोन पर ही सारी जानकारी मिल जाया करेगी. लेकिन सबसे पहले मोबाइल फोन चलाना सीखना होगा। उन्होंने बताया कि वे घर-परिवार चलाने में पति की मदद करती है. मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना से चावल, शक्कर तो मिला ही है, वहीं मजदूर कार्ड से साइकिल भी मिला हैं और आज स्मार्ट फोन पाकर यह खुशी दुगुनी हो गई है. मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गरीब एवं जरूरतमंदों के हित में निरंतर कार्य कर रहे हैं.

सोनुमुड़ा के ही चंद्रकांति भट्ट एवं शशिकला भट्ट भी स्मार्ट फोन पाकर बेहद प्रसन्न दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि अब वे भी डिजिटल क्रांति से जुड़ जायेेंगे एवं मित्रों, रिश्तेदारों से फोन पर बातचीत तो होगी एक क्लिक से पूरी दुनिया की खबरा मिल जाएगी. उन्होंने बताया कि वे मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना से लाभान्वित हो रहे हैं और अब शासन के योजना की जानकारी आसानी से मिल जाएगी.

SPONSORED