मनोज सिंह, रायपुर।मुख्यमंत्री रमन सिंह और मुख्य सचिव विवेक ढॉड के विदेश दौरे से वापसी के बाद मंत्रालय में दस दिनों से पसरा सन्नाटा खत्म हो गया है और प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है.

13 जून को रमन कैबिनेट की बैठक होगी,जिसकी तैयारी शुरु हो गई है. कैबिनेट की बैठक के एजेंडे पर अधिकारियों ने तैयारी शुरु कर दी है. बताया जा रहा है कि बैठक में खरीफ फसल की तैयारियों पर चर्चा की जायेगी. साथ ही शिक्षाकर्मियों के संविलयन और शिक्षकों की आउटसोर्सिंग पर नई नीति बनाई जायेगी.