हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया। बायपास पर रालामंडल के नजदीक तेज रफ्तार नेक्सन कार पीछे से एक ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस दर्दनाक हादसे में पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन की मौत हो गई।
9 जनवरी महाकाल आरती: भगवान महाकालेश्वर के मस्तक पर चंद्र अर्पित कर भांग-ड्रायफ्रूट से श्रृंगार,
कुछ समय बाद शादी होने वाली थी
बताया जा रहा है कि प्रेरणा की कुछ समय बाद शादी होने वाली थी। परिवार में खुशी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन एक पल में सब कुछ मातम में बदल गया। हादसे में दो युवक और एक युवती की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल है। घायल युवती का नाम अनुष्का बताया जा रहा है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फंसे शवों को निकालने के लिए कार को काटना पड़ा
अन्य मृतकों की पहचान की जा रही है। हादसे के बाद कार में फंसे शवों को निकालने के लिए कार को काटना पड़ा। वहीं ट्रक चालक हादसे के बाद ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आशंका जताई है कि सभी लोग किसी पार्टी से लौट रहे थे। फिलहाल तेजाजी नगर पुलिस मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच में जुटी है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


