आशीष तिवारी, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में भाजपा की ओर से नेता-प्रतिपक्ष कौन होगा इसे लेकर आम जनता छोड़िए खुद भाजपा के भीतर ही बड़ी दुविधा है. मतलब इसका जवाब विपक्ष के पास भी नहीं. ऐसे में मीडिया अब ये सवाल सत्ता पक्ष से कर रहा. तो सत्ता पक्ष की ओर से भूपेश बघेल भी इस बखूबी चुटकी ले रहे है. विधानसभा में पत्रकारों के सवालों के जवाब में सीएम बघेल ने कहा कि, भाजपा हार के सदमे से उभर नहीं पाई है इसलिए 11 दिसंबर को नतीजे आने के 23 दिन बाद भी वह अपने नेता का चुनाव नहीं कर पाई है.

वैसे भूपेश बघेल ने नेता-प्रतिपक्ष के चयन के बहाने मीडिया पर तंज कस लिया कि कांग्रेस में जब सीएम चयन को लेकर और फिर मंत्रिमंडल के गठन को लेकर कुछ दिन कवायद क्या चली कि मी़डिया ने इस मुद्दे को सर पर उठा लिया था. खैर अब देखिए कि भाजपा अपने नेता का चुनाव कब करती है.

आपको बता दे कि विधानसभा का अध्यक्ष भी कांग्रेस की ओर से तय कर दिया गया है. वहीं जेसीसी-बसपा की ओर से विपक्ष का नेता कर दिया गया है. लेकिन भाजपा अब सदन में नेता-प्रतिपक्ष कौन होगा ये तय नहीं कर पाई है.